ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राजघाट पुल की होगी मरम्मत, नहीं चलेंगे वाहन, लागू हुआ 25 दिनों का रूट डायवर्जन

चंदौली। पड़ाव से वाराणसी को जोड़ने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इस मरम्मत कार्य को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन 23 दिसंबर 2025 की रात 10 बजे से प्रभावी होकर 13 जनवरी 2026 तक (दिन और रात) लागू रहेगा।

 

प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान पैदल यात्रियों को छोड़कर राजघाट पुल से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सामने घाट पुल से भी बड़े चार पहिया वाहन, स्कूल बसें, इलेक्ट्रिक बसें, ऑटो, ट्रैवलर और हल्के भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

 

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। कार्य अवधि के दौरान चंदौली से वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि जनपदों को जाने वाले सभी चार पहिया वाहन पचफेडवा रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे। वहीं, चंदौली से मुगलसराय होते हुए पड़ाव–राजघाट मार्ग से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन, मालवाहक और चार पहिया वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्ट कर गौधना चौराहा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग–19 से वाराणसी या अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

 

इसके अतिरिक्त, कार्य के दौरान वाराणसी तथा अन्य जनपदों को जाने वाले चार पहिया वाहन थाना मुगलसराय की पुलिस चौकी शिवाला होते हुए पचफेडवा रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे। वाराणसी जाने वाले अन्य चार पहिया वाहनों के लिए मुगलसराय, पड़ाव चौराहा, रामनगर और टेंगरा मोड़ के रास्ते आवागमन सुनिश्चित किया गया है।

 

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मरम्मत कार्य के दौरान पड़ाव से नमोघाट की ओर केवल पैदल यात्रियों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। वहीं सामने घाट पुल से केवल दो पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया वाहन, एंबुलेंस और शव वाहनों का आवागमन अनुमन्य रहेगा।

 

जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि निर्धारित डायवर्जन का पालन करें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और सहयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करें।

Back to top button
error: Content is protected !!