ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष बने राजेश मिश्रा

चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को सदर तहसील परिसर के बार सभागार में चुनाव अधिकारी पंचानंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया।

 

इसमें अध्यक्ष राजेश मिश्रा व महामंत्री सुल्तान अहमद को बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रवि प्रकाश सिंह, पुस्तकालय मंत्री मिथिलेश कुमार एडवोकेट को बनाया गया। चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय ने सभी लोगों को बधाई दी। कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर बार की गरिमा बनाए रखें। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूंगा और । अधिवक्ता हित में कार्य करता रहूंगा।अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महामंत्री सुल्तान अहमद ने कहा कि पद की गरिमा बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। वरिष्ठ अधिवक्ता लाल प्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह राजेंद्र प्रसाद पाठक शहाबुद्दीन विद्या चरण सिंह प्रमोद शंकर सिंह आनंद कुमार सिंह अमित कुमार सिंह संतोष कुमार सिंह शमसुद्दीन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। संतोष सिंह अनिल सिंह जयप्रकाश सिंह आनंद कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। संचालन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!