
चंदौली। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में एक ही पद पर 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले कुल 858 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। इस संबंध में बीएसए सचिन कुमार ने जानकारी दी।
बीएसए ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति/चयन वेतनमान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक ही पद पर 10 वर्षों की संतोषजनक सेवा के आधार पर शिक्षकों को उनके वर्तमान ग्रेड पे से अगले उच्च ग्रेड पे में चयन वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि चयन वेतनमान निर्गत करने के लिए जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संबंधित शिक्षकों की पत्रावली ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, चंदौली में उपलब्ध कराई गई थी। प्राप्त पत्रावलियों का विधिवत परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत पात्र पाए गए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ देने की संस्तुति की गई।
बीएसए ने बताया कि 19 दिसंबर तक कुल 858 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए चयन वेतनमान स्वीकृति आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। इससे शिक्षकों को उनके वर्तमान ग्रेड पे से अगले उच्च ग्रेड पे का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि चयन वेतनमान का उद्देश्य लंबे समय से एक ही पद पर कार्यरत शिक्षकों के अनुभव और योगदान को सम्मान देना है। इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। बीएसए ने सभी पात्र शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विभाग भविष्य में भी समयबद्ध तरीके से ऐसी प्रक्रियाएं पूरी करता रहेगा।

