ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : कार सवार पुलिसकर्मी ने कई लोगों को मारी टक्कर, तीन घायल, महिला की हालत गंभीर  

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के समीप सोमवार की सुबह एक कार सवार पुलिसकर्मी के कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। बेकाबू कार टक्कर मारने के बाद मकान के दीवार से टकरा गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

 

अलीनगर निवासी प्यारे लाल यादव के अनुसार पुलिसकर्मी राम जानकी मंदिर स्कूल की ओर से तेज रफ्तार में कार लेकर आया और नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बेकाबू कार लोगों को टक्कर मारने के बाद दीवार से जा टकराई।

 

सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उक्त पुलिसकर्मी अलीनगर थाना कार्यालय में तैनात है और राम जानकी मंदिर के पास उसका निजी कमरा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जिनका वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!