
चंदौली। अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को दो शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में शहरी और धर्मेंद्र उर्फ भूपेंद्र प्रसाद शामिल हैं। दोनों ग्राम डेवढिल, थाना चंदौली के निवासी हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्तों का महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, गाली-गलौज करने और शिकायत करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके कृत्यों से पूरे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल व्याप्त था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इनकी दबंगई और आपराधिक गतिविधियों की वजह से कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने या न्यायालय में गवाही देने का साहस नहीं करता था। क्षेत्र में की गई गहन जांच और तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की।
दोनों आरोपियों पर मु.अ.सं. 203/25 के तहत धारा 115(2), 352, 351(2), 74 बीएनएस, 3(1) द, ध एससी/एसटी एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं। इनके आपराधिक कृत्यों के आधार पर अनुमोदित चालानी रिपोर्ट तैयार कर धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा निवारण अधिनियम 1970 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को पूरी तरह समाप्त करना है। इस अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई उसी दिशा में एक ठोस कदम है।