ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने परखी जनपद न्यायालय की सुरक्षा, मेटल डिटेक्टर से की जांच, संदिग्धों से हुई पूछताछ

चंदौली। जनपदीय न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने किया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह सहित थाना स्थानीय पुलिस बल और न्यायालय सुरक्षा में तैनात अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

अभियान के दौरान जनपदीय न्यायालय परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जांच की गई। न्यायालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सतर्कता से चेकिंग की गई, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर सघन तलाशी ली गई।

 

न्यायालय परिसर के बाहर और पार्किंग स्थलों में बिना उद्देश्य घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पहचान पत्र भी जांचे गए। पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखी और आम लोगों से भी सहयोग की अपील की।

 

इसके साथ ही न्यायालय के मुख्य द्वारों और आसपास के मार्गों पर आने-जाने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई। पुलिस का उद्देश्य न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना, बल्कि कानून के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ाना रहा।

 

क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जनपदीय न्यायालय की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायालय कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। इस कार्रवाई से न्यायालय परिसर में सुरक्षा का माहौल और अधिक मजबूत हुआ है, जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों ने राहत की सांस ली है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!