
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में चोरी के दौरान किशोर की गोली मारकर की गई हत्या मामले में पकड़े गए शातिर अपराधी की पुलिस से मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी। वहीं सदर कोतवाल का वाहन क्षतिग्रस्त होने और कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शातिर अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया और अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

सीओ सदर ने बताया कि दुधारी में चोरी और किशोर की हत्या की घटना में पकड़े गए शातिर अपराधी सौहर मुसहर को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान उसने हाईवे पर जाम का फायदा उठाते हुए साथ जा रहे दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इसकी सूचना के बाद सदर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेरेबंदी कर ली। इसके बाद मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं सदर कोतवाल का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
दुधारी गांव में चोरों से भिड़ गया था किशोर
दुधारी गांव में कुछ चोर एक घर से चोरी कर भाग रहे थे। इसी दौरान गांव के किशोर मोनू राम (17 वर्ष) ने एक चोर को दौड़ा लिया और घर से कुछ दूर एक खेत में दबोच लिया। पकड़े जाने के डर से दूसरे चोर ने मोनू को गोली मार दी। हालांकि उसने चोर को नहीं छोड़ा। तब तक ग्रामीण भी पहुंच गए और चोर को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को घेरकर उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

