ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने साइबर ठगों के मंशूबे किए नाकामयाब, पीड़ित की फ्रॉड की गई 50 हजार रुपये धनराशि कराया वापस

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देश पर जिले में साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के 50,000 रुपये वापस कराए हैं।

 

ग्राम लौदा निवासी नुरुलहक पुत्र स्वर्गीय अनीसुलहक के बैंक खाते से साइबर ठगों द्वारा 50,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। इस संबंध में थाना अलीनगर पर मुकदमा संख्या 503/2025 धारा 318(2) बीएनएस व 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव, निरीक्षक अपराध शरद गुप्ता, कांस्टेबल अली अहमद, धीरेन्द्र यादव और अरुण कुमार तिवारी की टीम द्वारा की गई। टीम ने साइबर जांच के माध्यम से ठगी की पूरी धनराशि ट्रेस कर उसे आवेदक के खाते में वापस करवा दिया। पुलिस की सफल कार्रवाई पर पीड़ित नुरुलहक ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button