
चंदौली। मुगलसराय में दवा कारोबारी रोहिताश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मुगलसराय पुलिस कि इस नाकामी के चलते पीड़ित परिवार डर के साये में जीने को विवश है। विधायक रमेश जायसवाल के साथ परिजनों ने सीएम योगी से मुलाकात कर गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने न्याय का भरोसा दिलाया।
मुगलसराय में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात साढ़े 10 बजे दवा कारोबारी को उनकी दुकान के बाहर सिर में सटाकर गोली मार दी। इसके बाद पैदल ही धर्मशाला रोड के रास्ते फरार हो गए। घटना के बाद कप्तान समेत आला अधिकारी मौके पहुंचे थे। दो दिन बाद डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की। उसके बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जगी थी।
पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। घटना के पीछे कन्हैया टॉकीज की कीमती जमीन को लेकर विवाद को वजह बताया गया था। नगर के व्यापारियों और व्यापारी संगठनों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया था। पुलिस ने जल्द ही शूटरों की गिरफ्तारी का भी दावा किया था, लेकिन अभी तक शूटर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। आखिरकार परिजनों ने सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

