
वाराणसी/चंदौली। चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जनपदों में अवैध गतिविधियों, तस्करी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने “सतर्क मित्र” अभियान की शुरू की है। डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने एक विशेष व्हाट्सएप बॉट नंबर विकसित किया है। इसके माध्यम से आम नागरिक अब अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकेंगे। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को आसानी होगी।
पुलिस प्रशासन के अनुसार अवैध शराब, हथियार तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री, भ्रष्टाचार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी अब व्हाट्सएप के जरिए दी जा सकती है। इसके लिए आईजीआरएस रेंज की ओर से व्हाट्सएप नंबर 7839860411 जारी किया गया है। नागरिक इस नंबर पर फोटो, वीडियो, ऑडियो मैसेज या टेक्स्ट के माध्यम से सूचना भेज सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाली सभी सूचनाएं सीधे संबंधित पुलिस अधिकारियों और आईजीआरएस कार्यालय तक पहुंचेंगी। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, जिससे लोग बिना किसी भय के अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा सकें।
इस पहल के तहत क्यूआर कोड स्कैन कर भी नागरिक आसानी से इस व्हाट्सएप नंबर तक पहुंच सकते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से आमजन और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा, जिससे अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर के किसी भी थाना क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना इस व्हाट्सएप नंबर पर दी जा सकती है। चाहे वह अवैध शराब का धंधा हो, हथियारों की तस्करी, नशे का कारोबार या फिर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार, हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने में सहयोग करें और “सतर्क मित्र” बनकर पुलिस की मदद करें। यह पहल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधमुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

