
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर गांव के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नरसिंहपुर गांव स्थित पंचायत भवन के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर मझवार गांव निवासी शुभम पांडेय पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि नरसिंहपुर गांव के प्रधान गुड्डू यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हमले में शुभम पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सदर कोतवाली में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घायल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ा दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए मुख्य आरोपियों की सूची तैयार की।
पुलिस जांच में सामने आया कि फुटिया गांव के अभिषेक सिंह, गोरारी गांव के सौरभ सिंह और वैभव सिंह, धूरीकोट गांव के आलोक सिंह तथा नरसिंहपुर जसौली गांव के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। पुलिस को लंबे समय से प्रधान गुड्डू यादव की तलाश थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम प्रधान नरसिंहपुर गांव के पंचायत भवन के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और ग्राम प्रधान गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके अन्य फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई में कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में देवेंद्र बहादुर सिंह और संजय कुमार पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

