
चंदौली। जिले में गौतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक डीसीएम और तीन मैजिक वाहनों में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 16 गोवंशों (15 गाय व 1 बछड़ा) को बरामद करते हुए 7 शातिर गो-तस्करों और 1 पासर सहित कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा गौतस्करी में संलिप्त गिरोहों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सैयदराजा पुलिस टीम ने एनएच-02 हाईवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पहली कार्रवाई ग्राम बरठी कमरौर के पास की गई, जहां तीन मैजिक वाहन संख्या UP 65 PT 7194, UP 65 LT 5033 एवं UP 50 DT 6230 को रोककर चेक किया गया। इन वाहनों से कुल 6 गोवंश बरामद किए गए तथा 5 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 21/2026 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई ग्राम जेठमलपुर स्थित सम्राट होटल तिराहा, एनएच-02 हाईवे के उत्तरी लेन पर की गई। यहां से एक डीसीएम वाहन संख्या HR 57 B 0435 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 10 गोवंश (9 गाय व 1 बछड़ा) बरामद हुए। इस मामले में 3 शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार कर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 22/2026 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि अजय पुत्र भूरे नामक व्यक्ति पुलिस से बचाने के लिए आगे-आगे चलकर वाहनों को पास कराता था। बरामदगी के दौरान 9 स्मार्टफोन, 1 की-पैड मोबाइल तथा 4,000 रुपये नकद भी पुलिस ने जब्त किए हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

