ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भ्रष्टाचार के आरोप में डेढ़ावल चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई

चंदौली। आपसी विवाद में चौकी पर लाए गए दो आरोपितों को छोड़ने के एवज में स्कैनर से पेसै मंगाने वाले डेढ़ावल चौकी इंचार्ज मनोज सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चारों को सस्पेंड कर दिया है। चौकी प्रभारी के साथ ही दरोगा संतोष तिवारी, दीवान प्रबुद्ध और एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इससे महकमे में खलबली मची है।

 

पिछले दिनों वर्दीसाड़ा में मोबाइल को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया था। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस दोनों को पकड़कर डेढ़ावल चौकी ले आई थी। आरोप है कि दोनों को छोड़ने के एवज में चौकी में तैनात एसआई संतोष तिवारी और दीवान प्रबुद्ध ने पैसा लिया था। नकदी न होने पर बियर की दुकान के स्कैनर पर पैसा मंगवाया था। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची थी। इसको गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने सीओ सकलडीहा से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी, दरोगा, दीवान समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

गंजी-बनियान पहनकर फरियाद सुनते चौकी प्रभारी की फोटो वायरल, एसपी ने बैठाई जांच

डेढ़ावल चौकी प्रभारी मनोज सिंह की गंजी-बनियान पहनकर चौकी में फरियादियों की फरियाद सुनते सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो भी महकमे की साख पर बट्टा लगा रही है। एसपी ने इसको गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। एसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button