
चंदौली। दवा व्यवसायी रोहिताश पाल हत्याकांड को लेकर जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना को हुए 16 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मुख्य शूटर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। इससे जनता के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों में भी रोष व्याप्त है। इसी क्रम में राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल सोमवार को अपने समर्थकों के साथ चंदौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी आदित्य लांगहे को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्रवाई तेज करने की मांग की।
पार्टी ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई। साथ ही हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। बाबूराम पाल ने कहा कि साजिशकर्ताओं में से एक आरोपी तो जेल में है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले शूटर खुलेआम घूम रहे हैं, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सबसे बड़ा खुलासा यह है कि 24 मार्च को ही रोहिताश पाल ने पुलिस को अपनी सुरक्षा को लेकर धमकी का शिकायत पत्र दिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। परिणामस्वरूप अपराधियों के हौसले बुलंद रहे और अंततः व्यापारी की हत्या कर दी गई। बाबूराम पाल ने कहा कि यदि पुलिस शुरुआती शिकायत पर ही तत्परता दिखाती, तो रोहिताश आज जिंदा होते। राष्ट्र उदय पार्टी का आरोप है कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई धीमी है और इसमें गंभीरता का अभाव दिखाई देता है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

