
चंदौली। शहर के एकमात्र स्वच्छ वातावरण वाले बाकले ग्राउंड और यूरोपियन कॉलोनी को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर घेर दिए जाने से सुबह टहलने वालों और स्थानीय निवासियों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। खासकर जीटी रोड स्थित शनि मंदिर के बगल से जाने वाले मुख्य रास्ते को अचानक बंद कर देने से लोगों का गुस्सा और भड़क गया। बुधवार सुबह वाकले ग्राउंड जाने वाले प्रवेश द्वार पर दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया और डीआरएम मुगलसराय पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का यह कदम आम जनता और रेलवे कर्मचारियों के साथ सीधा अन्याय है। इस मार्ग के बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत खुद रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को झेलनी पड़ रही है। कर्मचारियों के बच्चे इसी रास्ते से जीटी रोड आकर स्कूल बस पकड़ते हैं, महिलाएं सब्जी और दवा लेने आती हैं तथा स्थानीय लोग सुबह-शाम स्वास्थ्य लाभ के लिए वाकले ग्राउंड जाते हैं। लेकिन डीआरएम ने प्रतिशोध की भावना से इस मार्ग को बंद कर दिया है।
संतोष कुमार पाठक ने आरोप लगाया कि डीआरएम की तानाशाही के कारण रेल कर्मचारी भी मजबूरन चुप हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि आवाज उठाने पर उनका तबादला कर दिया जाएगा या प्रताड़ित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे यूरोपियन कॉलोनी को चारों तरफ से घेरकर जनता को वाकले ग्राउंड से वंचित कर दिया गया है। यह फैसला किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर डीआरएम अपनी ऊर्जा रेलवे कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और टूटे-फूटे मकानों की छत की मरम्मत में लगाते तो रेल कर्मचारियों का बड़ा भला होता। लेकिन उनका ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर है। आरोप लगाया कि बड़े अधिकारी केवल धन कमाने में व्यस्त हैं और उन्हें जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर नगरवासी सुबह-सुबह बाकले ग्राउंड में ताजी हवा लेने जाते हैं तो इससे डीआरएम को आपत्ति क्यों है? उन्होंने इसे आम जनता की स्वास्थ्य और स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने रेल मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर डीआरएम मुगलसराय को पद से हटाने और वाकले ग्राउंड जाने वाले सभी मार्गों को पुनः खोलने की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।