ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अवैध असलहा और स्कार्पियो लेकर भौकाल टाइट करने वाला पकड़ाया, वाहन सीज

चंदौली। अवैध असलहा और स्कार्पियो लेकर भौकाल टाइट करने वाले युवक को बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान रईयां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से .315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अपराध और अपराधियों की नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बलुआ पुलिस ने मंगलवार को रईया मोड़ के पास संदेह के आधार पर एक स्कार्पियो को रोका। स्कार्पियो सवार की तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णकांत उर्फ पुच्चू पुत्र महेंद्र, निवासी ग्राम चक गुरेरा, थाना बलुआ के रूप में हुई।

 

पुलिस ने वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह अवैध असलहा बिहार के मुंगेर से खरीदा था। हालांकि उसने हथियार बेचने वाले व्यक्ति का नाम या पता बताने से इनकार किया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह इस हथियार को अपने “रुतबे और दबदबे” के लिए रखता था और लोगों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से इसका उपयोग करना चाहता था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक सुबाष कुमार गौतम (चौकी प्रभारी मोहरगंज), कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, अनुज कुमार वर्मा और अल्ताफ अहमद शामिल रहे।

 

 

Back to top button