ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के ढोढ़नपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

गांव निवासी निरंजन बनवासी अपने परिवार के साथ पहाड़ी के पास स्थित रिहायशी मकान में रहते थे। सोमवार की शाम अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर निरंजन गंभीर रूप से झुलस गए।

 

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में संयुक्त जिला चिकित्सालय, चकिया पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह दुखद खबर गांव पहुंची, बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

ग्राम प्रधान राम अशीष मौर्य ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, ऐसे में त्वरित आर्थिक मदद मिलना बेहद जरूरी है। वहीं ग्रामीणों ने भी प्रशासन से शीघ्र राहत देने की अपील की।

 

Back to top button