ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस सतर्क मित्र, जनता बनेगी पुलिस की आंख-कान, कानून व्यवस्था होगी सुदृढ़, अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए  होगी सुरक्षित व गोपनीय व्यवस्था

चंदौली। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के अन्तर्गत आने वाले सभी 9 जिलों में आम जनमानस की ओर से अपराधिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की सूचना देने के लिए पुलिस सतर्क मित्र की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आम नागरिक गोपनीय सूचना दे सकता है। इस व्यवस्था का उद्धेश्य जनता से उसके आस-पास उपलब्ध जानकारी प्राप्त करना और उन्हे कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के पुनीत प्रयास में सम्मिलित करना है।

 

इस प्रणाली के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति गौ-तस्करी/गो-वध, शराब तस्करी, मादक पदार्थ (नशा/ड्रग्स), अवैध हथियार, महिला एवं बाल अपराध, जबरन धर्म परिवर्तन, अवैध खनन तथा किसी भी अन्य अवैध गतिविधि से संबंधित सूचना गोपनीय रुप से बिना अपनी पहचान बताए अब सीधे पुलिस तक पहुंचा सकता हैं।

 

कैसे देंगे सूचना

मोबाइल पर व्हाट्सएप खोले और WhatsApp Bot नंबर : 7839860411 पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से सूचना दर्ज करें। फोटो /वीडियो/ऑडियो/टेक्स्ट के माध्यम से साक्ष्य साझा करें। QR Code स्कैन कर भी सीधे सूचना दी जा सकती है। उचित होगा कि उपरोक्त नंबर को स्थायी तौर पर अपने मोबाइल में पुलिस सतर्क मित्र के नाम पर सेव कर लें।

 

सूचनाकर्ता की गोपनीयता

सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय व सुरक्षित है। सूचना देने वाले का नाम अथवा मोबाइल नंबर किसी भी स्तर पर प्रदर्शित नही होगा।

 

त्वरित कार्रवाई

प्राप्त सूचना पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा कृत कार्यवाही की जानकारी WhatsApp के माध्यम से  सूचनाकर्ता को दी जाएगी।

 

जन अपील

पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे निर्भीक होकर अवैध गतिविधियों की सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें। जनसहयोग से ही अपराध-मुक्त, सुरक्षित व शांत समाज की स्थापना संभव है।

Back to top button
error: Content is protected !!