fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एटीवीएम के जरिए अब अनारक्षित टिकट खरीदना आसान, डीडीयू समेत कई स्टेशनों में लगी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

चंदौली। यात्रियों की सुविधा को लेकर डीडीयू मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु डीडीयू मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम आदि प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई गई है। इसके जरिये यात्री आसानी से टिकट निकाल सकते हैं।

 

यात्रियों में एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने को बढ़ावा दिया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल के स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने की सरल विधि से अवगत कराने हेतु नए निर्देश बोर्ड लगाए गए हैं। आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए स्टेशनों पर लगाए गए एटीवीएम  के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से किराए का भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा टिकट आरक्षण कार्यालयों पर भी आरक्षण फॉर्म भरने हेतु निर्देश बोर्ड लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को आरक्षण फॉर्म भरने में असुविधा न हो और यात्री आसानी से सही विवरण के साथ आरक्षित टिकट खरीद सकें।

Back to top button