ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में NICU, PICU और ICU का शुभारंभ, मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

चंदौली। मुख्यालय स्थित एसपी सर्जिकल एंड फ्रैक्चर्स हॉस्पिटल में सोमवार को नवजात शिशुओं और गंभीर मरीजों के उपचार हेतु उन्नत चिकित्सा सुविधाओं एनआईसीयू (NICU), पीआईसीयू (PICU) और आईसीयू (ICU) का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन आईएमएस बीएचयू के भूतपूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी उपाध्याय (MBBS, MD) ने किया।

 

शुभारंभ कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यम दुबे, डॉ. अमित कुमार पांडेय, डॉ. केएन पांडेय सहित कई चिकित्सक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. महेंद्र नारायण पांडेय ने जानकारी दी कि अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नवजात शिशुओं से लेकर सभी आयु वर्ग के मरीजों का निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि योजना के दायरे में आने वाली सभी बीमारियों का संपूर्ण इलाज भर्ती कराकर किया जाएगा।

 

डॉ. पांडेय ने यह भी बताया कि अस्पताल में बीएचयू से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओ.पी. उपाध्याय के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की पूरी टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। इससे अब चंदौली और आसपास के जिलों के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि NICU और PICU की शुरुआत से नवजात शिशुओं व बच्चों के उपचार में गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों बढ़ेंगी, वहीं आईसीयू की सुविधा से गंभीर मरीजों को आपातकालीन देखभाल समय पर मिल सकेगी। इस पहल से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। इस दौरान आनंद सिंह, श्रीराम द्विवेदी, कमलापति पांडेय, आनंद सिंह, रामआशीष प्रसाद, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. संजय यादव और डॉ. वेद प्रकाश उपाध्याय मौजूद रहे।

Back to top button