
चंदौली। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सोनहुल गांव में शादी के मात्र पांच दिन बाद एक नवविवाहिता के रहस्यमय तरीके से लापता होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार की पत्नी 10 अक्टूबर की रात करीब सात बजे अचानक घर से गायब हो गई।
परिजनों ने उसकी तलाश मायके और आसपास के क्षेत्रों में की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पति मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ मंगलसूत्र, कनफूल और पायल भी लेकर गई है। घटना की सूचना उसी रात डायल 112 पर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।
परिजनों को शक है कि वह किसी अन्य युवक के साथ जा सकती है। पीड़ित पति ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। चकिया पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।