ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मंदिर के पास नवजात बच्ची मिली, कलयुगी मां ने सुनसान इलाके में छोड़ा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

चंदौली। जिले में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गई। घटना चकिया कोतवाली के रघुनाथ गांव के काली मंदिर के पास की है। लोगों ने झाड़ियां में नवजात के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस नवजात को अस्पताल ले आई।

 

पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सूचित किया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, हालांकि उसे अभी निगरानी में रखा गया है। चाइल्ड लाइन की टीम प्रक्रिया के तहत बच्ची की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने में जुट गई है। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची की स्थिति की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की।

 

इधर, पुलिस इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची को किसने और क्यों छोड़ा, लेकिन सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

Back to top button