ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अरविंद यादव हत्याकांड में नया मोड़, मृतक के भाई पर मुकदमा वापस लेने का दबाव, फायरिंग कर दी धमकी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डिहवां (धरना) गांव में छह माह पहले जिम संचालक अरविंद यादव की सनसनीखेज हत्या के मामले में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इस हत्याकांड में जेल में बंद मुख्य आरोपी के परिजनों पर अब मृतक के भाई को जान से मारने की धमकी देने और असलहे से फायर करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

डिहवां (धरना) गांव निवासी जिम संचालक अरविंद यादव की 21 जुलाई 2025 की रात करीब 11 बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से मृतक के परिजन मामले की पैरवी कर रहे हैं। अब मृतक अरविंद यादव के भाई राजू यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जेल में बंद मुख्य आरोपी कल्लू यादव अपने भाई और सहयोगियों के जरिए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। राजू का कहना है कि लगातार उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

 

राजू ने बताया कि 26 जनवरी की रात करीब नौ बजे वह सिकटिया फाटक के पास मौजूद था। उसी दौरान मुख्य आरोपी के भाई रामलखन यादव, ओमप्रकाश यादव के भतीजे लादेन यादव और उनके साथी अमन यादव ने उसे रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने पहले गाली-गलौज शुरू की और जब राजू ने इसका विरोध किया तो उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई। कहा गया कि यदि उसने केस नहीं उठाया तो उसका भी हश्र उसके भाई अरविंद यादव जैसा कर दिया जाएगा।

 

तहरीर के अनुसार, इसी दौरान अमन और लादेन ने उसे जान से मारने के लिए उकसाया, जिसके बाद रामलखन यादव ने कमर से असलहा निकालकर राजू पर फायर झोंक दिया। सौभाग्यवश गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!