ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किन्नरों के मकान में ब्लास्ट में गैंगस्टरों का नाम आया सामने, जेल से कुछ दिन पहले ही निकले हैं बाहर, धमकी देने के बाद घटना को दिया अंजाम

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में किन्नरों के मकान में विस्फोट की घटना में गैंगस्टरों का नाम सामने आया है। पुलिस ने किन्नर की तहरीर के आधार पर 5 नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें विकास सिंह और अभिषेक सिंह पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दोनों अभी दो माह ही जेल से छुटे हैं । घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है। बदमाशों ने पहले धमकी दी थी, उसके बाद घटना को अंजाम दिया।

 

मोहरगंज निवासी खुशबू किन्नर पुत्री एजाज अहमद ने थाना बलुआ में दी गई शिकायत में बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह ऊपर वाले कमरे से नीचे की ओर भागी, जहां देखा कि मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। पीछे की पूरी दीवार गिर गई थी और कमरे में रखा सारा सामान टूट-फूट गया था।

 

घटना के समय घर के निचले हिस्से में करीब 10 से 15 किन्नर साथी मोहिनी, नवनी, सोनी, चिरड़ सहित अन्य सो रहे थे, जो धमाके की आवाज से घबराकर जाग गए और रोते-चिल्लाते बाहर निकल आए। सभी लोग भयभीत अवस्था में थे। पीड़िता का आरोप है कि दीवार गिरने के बाद उन्होंने देखा कि अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू, मनोज कुमार सिंह, विकास सिंह और विशाल सिंह उर्फ शालू सहित दो-तीन अन्य लोग मौके से भागते हुए नजर आए। सभी आरोपी ग्राम सराय, थाना बलुआ के निवासी बताए गए हैं, जिन्हें पीड़िता और उसके साथियों ने पहचान लिया।

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखऱ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। इसकी जांच की जा रही है कि आखिर घटना में किस तरह का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!