
चंदौली। जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के सोनहुली गांव में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सोनहुली गांव निवासी नीलकमल निषाद के घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर बाइक (संख्या UP67 AL 6225) में देर रात आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में बाइक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
नीलकमल निषाद वर्तमान में गाजीपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हाल ही में अपने घर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि रात में पड़ोसियों ने उन्हें बाइक में आग लगने की सूचना दी। जब तक वह बाहर पहुंचे, तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। नीलकमल ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर खुन्नस में उनकी बाइक में आग लगाई है।
नीलकमल के पिता सुशील निषाद मुंबई में नौकरी करते हैं और वहीं रहकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सीमित है, ऐसे में बाइक की क्षति बड़ा नुकसान साबित हुआ। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

