
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम मुगलसराय थाना प्रभारी समेत सात निरीक्षक-उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। मुगलसराय इंस्पेक्टर गगनराज सिंह का स्थानांतरण जन शिकायत प्रकोष्ठ में किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को मुगलसराय कोतवाल बनाया गया है।
बबुरी प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा का स्थानांतरण प्रभारी जनपद नियंत्रण कक्ष में किया गया है। उनके स्थान पर एसपी के पीआरओ रहे विनोद कुमार मिश्रा को बबुरी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साइबर थाना में तैनात निरीक्षक हरिनारायण पटेल को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी रामजनम यादव को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। वहीं एसओजी व सर्विलांस सेल के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा को प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया है। दरअसल, मुगलसराय क्षेत्र में आएदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या के साथ ही चोरी समेत अन्य मामले हाल के दिनों में सामने आए। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे।

