ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सांसद ने जनहित के मुद्दों पर आयुक्त वाराणसी मंडल से की मुलाकात

चंदौली। सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को चंदौली लोकसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के गंभीर व महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयुक्त, वाराणसी मंडल से मुलाकात की। उन्होंने प्रेषित पत्र में उठाए गए विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

सांसद ने आयुक्त , वाराणसी मंडल का ध्यान विशेष रूप से निर्वाचक नामावली के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के अंतिम चरण में फॉर्म-6 के माध्यम से संभावित अनियमित व दोहरी प्रविष्टियों, विशेषकर स्थायी रूप से अन्य राज्यों में प्रवास कर चुके व्यक्तियों द्वारा पुनः उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रवृत्ति की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने सीमावर्ती जनपदों में इस पर कड़ी निगरानी, क्रॉस वेरिफिकेशन व स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

इसके अतिरिक्त सांसद ने जनपद की चंद्रप्रभा व गरई (पहाड़ी) नदियों में बढ़ते सिल्ट जमाव के कारण हो रहे जलभराव, कृषि भूमि क्षति व किसानों को हो रहे भारी आर्थिक नुकसान का विषय उठाया और इन नदियों की डी-सिल्टिंग/खुदाई कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों के उपयोग से इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने का सुझाव भी दिया। साथ ही सांसद ने धान क्रय केंद्रों की अवधि बढ़ाए जाने तथा साधन सहकारी समितियों पर इफको द्वारा निर्मित उर्वरकों की निर्बाध व पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा, ताकि किसानों को बिचौलियों के शोषण से बचाया जा सके और आगामी फसलों की तैयारी समय से हो सके।

 

आयुक्त, वाराणसी मंडल ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी विषयों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया कि इन मामलों में तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित विभागों को समुचित निर्देश जारी किए जाएंगे।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली क्षेत्र की जनता व किसानों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर सजग हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर ठोस समाधान सुनिश्चित कराते रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!