
चंदौली। Daddy’s International School, बिशुनपुरा कांटा के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। विद्यालय में शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव के आगमन पर बच्चों और स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की और शिक्षा की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।
शिक्षकों से संवाद और मार्गदर्शन
निरीक्षण के दौरान एमएलसी ने शिक्षकों के साथ संवाद किया और उनके कार्य को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने का कार्य नहीं करते बल्कि आने वाले भारत का भविष्य गढ़ते हैं। हर शिक्षक को यह भाव रखना चाहिए कि वह राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं भी निरंतर सीखते रहना चाहिए। जब शिक्षक खुद जीवनभर विद्यार्थी बने रहते हैं, तभी वे बच्चों को अद्यतन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।
हॉस्टल और राष्ट्रीय एकता की सराहना
श्री यादव ने विद्यालय की हॉस्टल सुविधा और विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों के साथ मिलकर पढ़ने के माहौल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनकर उभर रहा है।
कॉन्वेंट शिक्षा और आधुनिक पद्धति
अपने संबोधन में उन्होंने कॉन्वेंट स्कूलों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉन्वेंट शिक्षा प्रणाली ने बच्चों में सीखने की निरंतर रुचि बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आधुनिक पद्धतियों से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह और जिज्ञासा बनी रहती है।
एकरूप शिक्षा प्रणाली पर बल
श्री यादव ने इस अवसर पर पूरे देश में शिक्षा की एकरूपता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी (NCERT) की पुस्तकें लागू होनी चाहिए। एक समान पाठ्यक्रम और किताबें पूरे भारत में शिक्षा की गुणवत्ता और समानता सुनिश्चित करेंगी, जिससे सभी वर्गों के बच्चों को समान अवसर मिलेगा।
विद्यालय की प्रशंसा
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने Daddy’s International School की प्रबंधन टीम और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का नया आयाम प्रस्तुत कर रहा है। यहाँ का शैक्षिक माहौल, शिक्षकों का समर्पण और विद्यार्थियों का अनुशासन आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव साबित होगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी एमएलसी श्री यादव का आभार जताया और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताया।