
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के गोविंदीपुर गांव में शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर रिस्पॉन्सिबिलिटी (SIR) के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क के निर्माण में हो रही लगातार देरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है और कई वर्षों से इसके निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को रोजमर्रा के कार्यों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की हालत और बदतर हो जाती है। कीचड़ और जलभराव के कारण वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते, जिससे लोगों को अपने वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े कर पैदल गांव आना-जाना पड़ता है। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष परेशानी उठानी पड़ती है।
विधायक कैलाश आचार्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि मुख्य सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
विधायक ने कहा कि गांवों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर शिक्षा मजिस्ट्रेट हरिराम पांडे, मंडल अध्यक्ष पूर्वी संजय पांडे, अखिलेश पांडे, बूथ अध्यक्ष सदानंदन पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं ग्रामवासियों में कमलेश चौहान, बबलू पांडे, संदीप यादव, त्रिवेणी चौहान, उमाशंकर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

