ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : रेवसा आईटीआई में मिशन शक्ति संवाद, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर मंथन, बाल विवाह से खत्म करने की दिलाई शपथ

चंदौली।महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरुवार को आईटीआई रेवसा सभागार में मिशन शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) विधायक रमेश जायसवाल ने शिरकत की। दोनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंटकर स्वागत किया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति जैसे अभियानों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। सरकार की विभिन्न योजनाएँ — वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि — महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वाड सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है ताकि महिलाओं और बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न न हो।

विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सरकार महिला श्रमबल को बढ़ाने और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, विद्युत सखी और स्वामित्व योजना जैसी पहलों से महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि आज देश की सर्वोच्च संवैधानिक कुर्सी पर एक महिला राष्ट्रपति आसीन हैं और प्रदेश में महिला राज्यपाल के रूप में नारी नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित महिलाओं, छात्राओं और अधिकारियों को “बाल विवाह को ना, शिक्षा को हाँ” की शपथ दिलाई गई। समापन सत्र में क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने कहा कि जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ महिलाएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर सहायता मांगने पर महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है और एंटी रोमियो टीम विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय निगरानी कर रही है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button