
चंदौली। युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संगठन के संयोजक और अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय कवि के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान पत्रक सौंपकर पिछले दिनों बलुआ थाना के मोहरगंज में किन्नर के मकान में विस्फोट की घटना पर ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही खुशबू किन्नर और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने खुशबू किन्नर के मकान को उड़ाने और उनकी हत्या करने के उद्देश्य से विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया। यह घटना चंदौली जनपद में अपनी तरह की पहली घटना बताई जा रही है, जिसमें किसी व्यक्ति की हत्या के लिए इतने सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचा गया।
इस घटना के बाद बलुआ थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। इसे लेकर किन्नर समाज और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी या संदिग्ध व्यक्ति भविष्य में पुनः खुशबू किन्नर पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में खुशबू किन्नर और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही दोषियों को पकड़कर जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाए।

