
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के जरखोर गांव में जंगली सुअर के हमले से अधेड़ घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में जंगली सुअरों का आतंक है। सुअर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं किसानों और पशुपालकों पर भी हमला कर रहे हैं।
जरखोर गांव निवासी मंगल बियार (55 वर्ष) पशुओं को चारा डालने गया था। उसी दौरान सुअर ने हमला कर दिया। इससे मंगल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, हालांकि तब तक काफी खून बह चुका था। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

