
चंदौली। न्यायालय भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन को लेकर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह सतर्क रखा गया। इसी क्रम में गोधना स्थित मेटिस अस्पताल की अत्याधुनिक सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया था।
स्वास्थ्य विभाग वीवीआईपी के जनपद आगमन के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सहज था। हाईवे पर गोधना स्थित मेटिस अस्पताल प्रशासन द्वारा चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक अलग विशेष टीम गठित की गई, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद रही। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, आवश्यक दवाइयां और आपातकालीन सुविधाएं पहले से तैयार रखी गई थीं।

