
चंदौली। धानापुर चौराहे पर स्थित सदगुरु स्वामी वस्त्रालय में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। दुकान से उठता घना धुआं देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। खबर मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा कपड़ा और अन्य सभी सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। सकरारी निवासी दुकानदार पिंटू यादव घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।
लगभग आठ महीने पहले भी इसी दुकान में आग लग चुकी है। उस समय भी पिंटू यादव को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर दुकान को दोबारा तैयार किया था, लेकिन रविवार सुबह लगी आग ने उनकी मेहनत और पूंजी को एक बार फिर पूरी तरह नष्ट कर दिया। लगातार दो बार हुए इस नुकसान से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
अग्निशमन दल के साथ स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। धानापुर व्यापार मंडल के मंत्री अशोक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को संगठित किया और दमकल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की। उनके प्रयासों से आग को तेजी से फैलने से रोका जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय रहते सहयोग न मिलता, तो आसपास की अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

