
चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और संभावित विवादों को समय रहते रोकने के उद्देश्य से थाना सकलडीहा पुलिस टीम ने व्यापक निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में यह अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के गहन पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्रवाई करते हुए कुल 15 व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, सकलडीहा थाना क्षेत्र के कई गांवों में भूमि विवाद, आपसी रंजिश और अन्य कारणों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके अलावा ग्राम इटवां में शराब की दुकान के पास खुले में मांस बिक्री की जा रही थी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और आने-जाने वाले राहगीरों में भारी आक्रोश था। खुले में मांस बिक्री के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका जताई जा रही थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कदम उठाए।
थाना सकलडीहा पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 15 अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता सह प्रक्रिया (बीएनएसएस) की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से एहतियातन की गई है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए और आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सकलडीहा, नागेपुर, बरठी, दरियापुर, उतड़ी, टेकापुर सहित विभिन्न गांवों के निवासी शामिल हैं। इनमें महेंद्र प्रताप, किशन सोनी, विनय कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, दीपक गुप्ता उर्फ रिंकू, पंकज गुप्ता, गोलू कुमार गुप्ता, जोगिंदर राजभर, सूरज कुमार, आशीष कुमार, लालचंद, गुलाब, राजकुमार और नरेंद्र राम के नाम शामिल हैं।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय, उपनिरीक्षक जगदीश कुमार यादव, राणा प्रताप यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद यादव और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

