क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यूज: बहादुरपुर में अकेले चोर ने चाकू की नोंक पर पूरे घर को खंगाल डाला, घटना को संदिग्ध मान जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बीती रात चोरी की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक अकेला चोर घर में घुसा और चाकू की नोंक पर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

गृहस्वामी शीतल पटेल के अनुसार, रात करीब 11 बजे चोर ने घर में प्रवेश किया। उस समय उनकी पत्नी अकेली थीं। धारदार हथियार दिखाकर उन्हें डराया और करीब डेढ़ घंटे तक पूरे घर की तलाशी ली। चोर ने 12,000 रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक चांदी की चेन समेत हजारों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। महिला ने घटना के बाद डायल 112 पर सूचना दी और फिर कोतवाली जाकर तहरीर दी।

सूचना मिलते ही मुगलसराय सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और छानबीन की। हालांकि, कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने घटना को संदिग्ध बताया। उनका कहना है कि रात 11 बजे इतनी बड़ी चोरी होना मुश्किल है। साथ ही, महिला के पास मौजूद गहनों को चोर ने हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दावा किया है कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।

Back to top button