
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के अवही गांव स्थित देसी शराब की दुकान पर शुक्रवार 7 नवंबर की देर शाम मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। दुकान के सेल्समेन लाल बहादुर सिंह के साथ न केवल बर्बरता की, बल्कि उनके पास रखे 70,000 रुपये भी लूट लिए। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। उनमें डबरिया स्थित ग्रामीण महिला विद्यापीठ कन्या जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह उर्फ सोपडू, लक्ष्मण प्रधान और दिलीप सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी भाजपा स्टीकर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब ठेके पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सेल्समेन लाल बहादुर सिंह को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब सेल्समेन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और जेब में रखे सत्तर हजार रुपये छीन लिए।
पीड़ित लाल बहादुर सिंह ने अगले दिन धीना थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि “वीडियो फुटेज के आधार पर साक्ष्य मजबूत हैं, सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”
