ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में शीतलहर से जनजीवन बेहाल, कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, शिक्षक जाएंगे स्कूल

चंदौली। जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अनुमति के क्रम में आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है। 30 दिसंबर तक स्कूलों में पठन-पाठन नहीं होगा। वहीं शिक्षक स्कूल जाएंगे।

 

आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक का पठन-पाठन 29 और 30 दिसंबर तक पूर्ण रूप से स्थगित रहेगा। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

हालांकि, विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विद्यालय में रहकर अन्य आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करना होगा। इनमें एसआईआर, ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल की तैयारी, डीबीटी, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पावर्टी अभियान तथा अन्य निर्देशित दायित्व शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!