ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर, न्यायिक अफसरों ने जेल में देखी सुविधाएं, बंदियों की समस्याएं सुनी

चंदौली। प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा द्वारा जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और विधिक सलाह दी।

शिविर के दौरान सचिव ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने महिला एवं पुरुष बैरकों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में उपलब्ध इलाज व दवाओं की भी जांच की गई। सचिव ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी बंदी मरीजों को समय पर उचित दवा उपलब्ध कराई जाए। पाकशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

 

महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानीं और उनके साथ रह रहे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। सचिव ने सभी बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी। उन्होंने जेलर को निर्देश दिया कि जो भी बंदी कानूनी सहायता लेना चाहते हैं, उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें समय पर विधिक सहायता मुहैया कराई जा सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर सुरेश बहादुर सिंह, डिप्टी जेलर तथा कारागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button