
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को तहसील मुख्यालयों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने नौगढ़ तहसील में जिला स्तरीय आयोजन में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पिछले एक साल से सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ने की शिकायत पर एक्सईएन जलनिगम को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही नोटिस जारी कर जवाब-तलब के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जलनिगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद कर छोड़ दी गई है। पिछले एक साल से गड्ढों को भरा नहीं गया। ऐसे में सड़क पर आवागमन करने में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने लापरवाही पर एक्सईएन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत कराकर तत्काल अवगत कराएं।

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 78 प्रार्थना पत्र पड़े। इनमें मात्र दो का मौके पर निस्ताऱण किया गया। अन्य मामले संबंधित विभागों को सुपुर्द किए गए। जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व और अन्य विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित निस्ताऱण के निर्देश दिए। इस दौरान पीडी डीआरडीए बीबी सिंह, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,दिव्यांगजन अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

