
चंदौली। किसानों की समस्याओं के समाधान और बेहतर समन्वय के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के किसानों ने जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। आरोप लगाया कि बिना सूचना अथवा नोटिस दिए अधिग्रहण के लिए किसानों की जमीन की नापी कराई जा रही है। इस पर डीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बिना उन्हें विश्वास में लिए अधिग्रहण की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
बरहनी क्षेत्र के कुछ किसानों ने शिकायत दर्ज कराई कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर बिना पूर्व सूचना और नोटिस के नापी कराई जा रही है। किसानों ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण होगा तो आधिकारिक रूप से किसानों को सूचना दी जाएगी। बिना सहमति या सूचना के कोई कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि “भूमि अधिग्रहण को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। प्रशासन और सरकार की पूरी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं, किसी भी प्रकार से उनका अहित नहीं होगा।”
जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुआयामी प्रयास कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए और इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करें। किसानों ने बैठक में धान की सिंचाई के लिए पानी की कमी, नहरों और माइनरों में टेल तक पानी न पहुंचने, समितियों पर उर्वरकों की कमी और समय से उपलब्धता न होने की शिकायत की। किसानों ने आरोप लगाया कि समितियों के सचिवों की मिलीभगत से खाद वितरण में गड़बड़ी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सिंचाई और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि “खेती के लिए जरूरी पानी, बिजली, खाद और बीज की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी खुद स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक समस्या की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित कराएं।” मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों का समुचित समाधान किया जाए और अगले दिन तक आख्या रिपोर्ट फोटो सहित प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों से मौके पर संवाद स्थापित करने से वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी और समस्याओं के स्थायी समाधान में आसानी होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, ऊर्जा, सिंचाई और विद्युत विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।