ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : पितृपक्ष मेला में उत्कृष्ट सेवा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जेथिन बी राज सम्मानित

चंदौली। पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज को श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रविवार को श्री विष्णुपद प्रांगण में आयोजित जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों के सम्मान समारोह के दौरान दिया गया।

 

जेथिन बी राज ने अपने कार्यकाल में लगातार तीन वर्षों तक पितृपक्ष मेले के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधन का संचालन सफलतापूर्वक किया है। उनके कुशल नेतृत्व के कारण किसी भी वर्ष में कोई अप्रिय या अपराधी घटना नहीं हुई। इससे पहले भी उन्होंने कुंभ मेला 2025 के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन पर भी भीड़ प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान दिया था। हाल ही में उन्हें महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डीजी इंसिग्निया से पुरस्कृत किया गया था।

 

श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्री जेथिन बी राज अपने कार्य में सतर्कता और सेवा भाव से कार्यरत रहे, जो उन्हें बधाई देने योग्य बनाता है।

 

सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने 24 घंटे चौकसी बनाए रखी और ‘अतिथि देवो भवः’ के सिद्धांत का पालन करते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा। इसी कारण श्री जेथिन बी राज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 

सम्मान समारोह में श्री राज के अलावा पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल गया, बनारसी यादव को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

Back to top button