
चंदौली। युवा स्पोर्टिंग क्लब नदरा के तत्वावधान में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर नदरा में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आसपास की 24 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम ने फाइनल मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता में आसपास की 24 वॉलीबॉल टीमों ने दमखम दिखाया। सेमिफाइनल मुकाबला जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर नदरा व परेवा ए टीम और फेसुड़ा व जमुनीपुर की टीमों के बीच खेला गया। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और फेसुड़ा की टीमें सेमिफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची।
दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इसमें जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। 7-15 और 10-15 की बढ़त के साथ मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम का नेतृत्व कप्तान अमन राजभर और फेसुड़ा की टीम का नेतृत्व रविंद्र गोंड ने किया। विद्यालय प्रबंधक अनूप पाठक व अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

