
चंदौली। पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल की संस्कृत शिक्षिका पर कक्षा दो की छात्रा को दिमागी रूप से परेशान करने और गाली देने का आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है। वहीं उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
आशुतोष गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार उनकी पुत्री आंशवी गुप्ता जयपुरिया स्कूल पड़ाव में कक्षा दो ए की छात्रा है। आरोप है कि संस्कृत की टीचर उसे लगातार दिमागी रूप से परेशान करती हैं। उसे गाली देती हैं और पुल में धकेलने की धमकी देती हैं। उसे गलत जगह पर छूने का कार्य करती हैं। अभिभावक ने बताया कि टीचर छात्रा से कहती हैं कि यदि गार्जियन को बुलाओगी तो कह देंगे कि छात्रा झूठ बोल रही है। उसे डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने क्लास टीचर पर भी आरोप लगाए हैं।
उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।