ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के युवक से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए वाराणसी के दरोगा और सिपाही, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, मुकदमे से नाम निकालने के एवज में मांग रहे थे 50 हजार

वाराणसी/चंदौली। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिगरा थाना के काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा और सिपाही गौरव कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय दबोचा। कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची रही।

 

चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा एक मुकदमे में चंदौली के अलीनगर के मुगलचक निवासी प्रह्लाद गुप्ता से एक मुकदमे में नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपयों की डिमांड की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। वहीं अपनी बहन से पैसे उधार लेकर बुधवार को दरोगा को 20 हजार रुपये दिए। पहले से अलर्ट एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को पैसे लेते रंगे गिरफ्तार किया। उसका साथी सिपाही गौरव कुमार भी पकड़ा गया।

 

एंटी करप्शन टीम दोनों को लालपुर-पांडेयपुर थाने ले आई। वहां एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में विभाग जुटा रहा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!