
चंदौली। माघ मेला के पावन अवसर पर पश्चिमी वाहिनी मार्ग से बलुआ घाट की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा के लिए चहनियां चौराहा पर निःशुल्क फलाहार वितरण शिविर लगाया गया। इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को फलाहार उपलब्ध कराया गया, जिससे यात्रा के दौरान उन्हें राहत और ऊर्जा मिल सके। कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी की जनसेवा परंपरा के तहत किया गया।
समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने बताया कि यह आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसेवा नीतियों से प्रेरित होकर तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह ‘काका’ के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा में सेवा, सहयोग और समाज के प्रति जिम्मेदारी सर्वोपरि रही है और इसी भाव से यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
राज सिंह यादव ने कहा कि माघ मेला जैसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सेवा करना समाजवादी परिवार की परंपरा का हिस्सा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं को सहयोग मिलता है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का संदेश भी जाता है। फलाहार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव, सेक्टर-3 चहनियां से प्रत्याशी निलेश यादव, अभिषेक यादव ‘दीपक’, अक्षय पाल सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन काका शक्ति परिवार की ओर से किया गया।

