
चंदौली। शिक्षा को मजबूत आधार देने की दिशा में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आईडीबीआई बैंक, सिगरा शाखा की ओर से प्राथमिक विद्यालय सैफपुर को शैक्षिक फर्नीचर का महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को कुल 40 स्कूल बेंच के साथ-साथ कार्यालय उपयोग के लिए टेबल और कुर्सियों का दान किया गया, जिससे विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इससे पठन-पाठन में सुविधा होगी।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक स्वप्निल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि समाजसेवी आनंद मोहन सिंह चंदेल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान बैंक प्रबंधन, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की पहल बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाती है। बेहतर फर्नीचर और संसाधन मिलने से बच्चों को पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है, जिससे उनकी एकाग्रता और सीखने की क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने आईडीबीआई बैंक द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए अन्य संस्थानों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आने की अपील की।
आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक स्वप्निल साहू ने कहा कि बैंक केवल वित्तीय सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्वों को भी गंभीरता से निभाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बैंक भविष्य में भी इस तरह की सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से सहयोग करता रहेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सहाय और प्रधानाध्यापक सुदर्शन यादव ने इस पहल को विद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक प्रबंधक शिवम प्रताप, अतुल सिंह रघुवंशी, एआरपी फैसल उमर, सचिन सिंह, दीपक सिंह, तेजबहादुर शर्मा, विवेक सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

