
चंदौली। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित ‘मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0’ के तहत चन्दौली जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त वातावरण तैयार करना है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति केंद्रों की टीमों को सक्रिय किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों, कस्बों और मोहल्लों में जाकर महिला चौपालों का आयोजन कर रही हैं। चौपालों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा संसाधनों की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को “गुड टच-बैड टच”, साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया पर प्राइवेसी बनाए रखने के महत्व के बारे में भी बताया गया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में तुरंत अपने अभिभावक, अध्यापक या पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।
महिला पुलिस टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे प्रमुख बाजारों, चौराहों, स्कूल-कॉलेजों और धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों को जागरूक किया। चौपालों में वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन – 181, पुलिस आपात सेवा – 112, सीएम हेल्पलाइन – 1076, स्वास्थ्य सेवा – 102, एम्बुलेंस – 108, और साइबर हेल्पलाइन – 1930 जैसे आपातकालीन नंबरों की जानकारी पंपलेट के माध्यम से दी गई।
इसके अलावा, महिलाओं को बताया गया कि सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ महिला पुलिसकर्मी उनकी शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करती हैं। पुलिस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर शिक्षा प्राप्त करें और कार्यक्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएं।