ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिस गांव में सांसद और विधायक ने लगाई थी चौपाल, उस गांव की गली खस्ताहाल

चंदौली। धानापुर ब्लाक के बहेरी गांव में दुर्व्यस्थाओं का बोलबाला है। मुख्य गली में नाबदान का पानी बहता है। वहीं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी नदारद हैं। इसी गांव में सांसद व विधायक ने जनचौपाल लगाई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों का विकास का दावा आज तक पूरा नहीं हुआ। इसकी वजह से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और परेशानियों का सामना करने को विवश हैं।

 

 

भारी उद्योग मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय और विधायक सुशील सिंह ने पिछले दिनों गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रमीणों की समस्याएं सुनी थीं। वहीं गांव के विकास के लिए अपनी निधि से धनराशि देने का वादा किया था। हालांकि गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। ग्रामीणों को बृद्धा, विधवा समेत अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। सिर्फ जनप्रतितिनिधि ही नहीं, बल्कि एसडीएम सकलडीहा ने अधिकारियों संग गांव में चौपाल लगाई थी। उस दौरान गली, खडंजा, रास्ता, तालाब कब्रिस्तान आदि के लिए जमीन आवंटन करने की बात कही थी। महीनों बीतने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। गांव की मुख्य गली में नाबदान का पानी लगा रहता है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने से ग्रामीण नाबदान के पानी से होकर आने जाने के लिए विवश हैं। ग्रामीण टीपू सिंह, राकेश सिंह, राजन,सरवन यादव, पिंटू यादव, जयप्रकास,नसरुद्दीन  ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल निकासी की मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा गली पानी से धस चुकी है गेहू की फसल काटने के बाद मिट्टी उपलब्ध होगी, तभी गली की ऊचाई बढ़ा कर नाबदान की निकासी होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!