
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने 23 नवंबर को हुई हत्या की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पंजीकृत केस में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस की लाठी तथा टूटे हुए शीशी-बोतल के टुकड़े भी बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। बाइक साइड करने को लेकर आरोपी के भाई के साथ विवाद हुआ था, इस पर शराब के ठेके के पास लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी थी।
23 नवंबर की रात काजीपुर शराब ठेके के पास युवक की मार पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर सबसे पहले सोगाई निवासी दिलीप पुत्र रामदुलार को काजीपुर शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया। दिलीप की निशानदेही तथा उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने मकरानपुर निवासी अमित कुमार, मनीष कुमार के साथ ही मकरानपुर-बगही कुंभापुर निवासी विमलेश कुमार तथा विजय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के समीप झाड़ियों से एक बांस की लाठी, शराब की टूटी शीशी और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद अभियुक्तों के भाई के साथ मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसी बात का बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने युवक को रोककर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, एसआई अवधेश नारायण, रामकुमार दुबे, हेडकांस्टेबल नसीरुद्दीन हुमायु, संतोष सिंह चंदेल, दिनेश यादव, विरेश यादव के साथ ही कांस्टेबल राजू सिंह, विष्णु प्रजापति और पवनेश कुमार शामिल रहे।

